विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतीय लोकतंत्र के लिए आज सबसे बड़ा महापर्व का अंतिम दिन है। मतगणना से पहले भाजपा नेताओं ने सुंदर कांड और हवन किया। बिहार सरकार में मंत्री हरी सहनी ने भाजपा के अन्य नेताओं के साथ सुंदरकांड और हवन किया और जीत की दुआ मांगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव का आज अंतिम दिन है और कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जायेगा। मतगणना को लेकर सभी लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। सातवें चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब सभी को लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार है।