लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है। बिहार में सभी चालीस लोकसभा सीटों पर लोगों की नजर बनी हुई है वहीं उम्मीदवार भी टकटकी लगाए अपने भाग्य का फैसला होने की आस लगाए हुए हैं। मतगणना का अब रुझान आना शुरू हो गया है।
शुरुआती क्षणों में एनडीए 7 सीटों पर आगे चल रही है जबकि इंडिया गठबंधन तीन सीटों पर आगे है। शुरुआती रुझानों के अनुसार उत्तर प्रदेश में एनडीए 2 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया गठबंधन 1 सीट पर वहीं बिहार में एनडीए अभी एक सीट पर आगे चल रही है। हरियाणा में भी इंडिया गठबंधन आगे चल रही है। इसके साथ ही गुजरात और मध्य प्रदेश में भी एनडीए आगे चल रहा है।