मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान किया गया।
पटना, 05 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में
धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है।
बताते चलें कि वैशाली में सावन की तीसरी सोमवार से पहले रविवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 9 कांवरियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हैं। घटना हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है जहां पहलेजा घाट से गंगा जल भरने कांवरियों का एक झुंड जा रहा था।
इसी दौरान जेठूई गांव से आगे बढ़ने पर ट्राली में बंधा डीजे 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से 9 कांवरियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में जेठुई गांव के रवि कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, आशीष कुमार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को पहले भी सूचित किया गया था और घटना के बाद भी फोन की गई लेकिन किसी ने फोन ही नहीं उठाया।
अगर बिजली विभाग के कर्मी फोन उठा लेते तो शायद कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर दिया। घटनास्थल पर पर पांच थानों की पुलिस पहुंच कर काफी समझाने के बाद लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल जाने दिया।