मधेपुरा में इन दिनों चोरों का मनोबल इस प्रकार बढ़ गया है कि अब वह सरकारी कार्यालयों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय कैंपस का है जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली और रफूचक्कर हो गये। घटना बुधवार के रात की बताई जा रही है। हालांकि घटना को लेकर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी।
जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रिंस ने बताया कि बुधवार को रात्रि में सदर अस्पताल, मधेपुरा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति, कार्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सुबह 09:30 बजे जब कार्यालय परिचारी कार्यालय पहुँचा तो देखा कि कार्यालय का ताला काट दिया गया गया है जिसके बाद उन्हें सूचित किया गया। जब वो कार्यालय पहुँचे तो देखा कि जिला कार्यकम प्रबंधक वेश्म का गेट तोड़कर सोनी कंपनी का 32 इंच का टीवी, टेब, सेटऑप बॉक्स एवं अन्य सामान की चोरी की गई तथा गोदरेज जिसमें बहुत सारी महत्वपूर्ण संचिकाएँ दी खुला हुआ पाया एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकण पदाधिकारी वेश्म का गेट तोड़कर से एक लैपटॉप तथा अन्य सामान की चोरी कर ली गई है।
डीपीएम ने बताया कि चोरों ने कार्यालय से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चोरी कर लिया। घटना की सूचना मधेपुरा थाना को दे दी गयी है। इधर मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।