HomeRegionalBiharलोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति...

लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक में बनी रणनीति

सारण के तरैया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक तरैया सीओं श्रेया मिश्रा व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। सीओ ने कहा कि समाज में शांति की स्थापना के लिए प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव परिणाम को हर किसी को सहर्ष स्वीकारने की जरूरत है। जाति और धर्म के आधार पर किसी से झड़प करने से भाईचारा कमजोर होता है।

सारण, 1 जून 2014। सारण के तरैया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक तरैया सीओं श्रेया मिश्रा व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। सीओ ने कहा कि समाज में शांति की स्थापना के लिए प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव परिणाम को हर किसी को सहर्ष स्वीकारने की जरूरत है। जाति और धर्म के आधार पर किसी से झड़प करने से भाईचारा कमजोर होता है।

आगामी 04 जून को चुनाव का मतगणना होना है, ऐसे में हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। किसी को अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से चुनाव परिणाम के दिन सक्रिय रहने का आग्रह किया।

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि रिज़ल्ट के दिन गश्ती वाहन लगातार गश्त करेगी। लोगों कि सुरक्षा के लिए पुलिस कृतसंकल्पित है और असामाजिक तत्व के लोगों के साथ सख्ती से निपटने के लिए तैयार हैं।

बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने भी शांति बहाली के लिए अपने विचार व्यक्त किए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक में पूर्व जिला पार्षद सदस्य अब्दुल्ला खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह, रविन्द्र राय, देवनाथ राम, राजीव रंजन उर्फ टुल्लू सिंह, लीलाधर राय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments