Reported by: Ranjan Shrivastwa
पटना 31 मई 2024 । बिहार में बढ़ते भीषण गर्मी/हिट-वे की वजह से कई लोगों की जाने जा रही हैं। गुरुवार को अधिक तापमान अधिक बढ़ जाने से होने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। आपदा विभाग ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार गुरुवार को राज्य में अत्यधिक भीषण गर्मी और लू-हिट वे के कारण 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
इनमें 10 व्यक्ति चुनाव कार्य में लगे हुए थे जबकि चार अन्य व्यक्ति भी शामिल है। मृतकों में भोजपुर जिले के 5 चुनाव कर्मी, रोहतास जिले में 3 चुनाव कर्मी कैमूर में 1 चुनाव कर्मी तथा औरंगाबाद जिले में 1 चुनाव कर्मी एवं अन्य 4 व्यक्ति शामिल है।
बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान करने का आदेश दिया है जो प्रक्रियाधीन है।