Reported by: Ranjan Shrivastwa
छपरा, 7 जून 2024। सारण में तरैया-मशरख एसएच-73 मुख्य सड़क पर डीह छपिया गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय हीरा राम बताया जाता है।
घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि हीरा राम घर से आपने बाइक से मशरख एक आवश्यक कार्य के लिए जा रहा था। जैसे ही ग्रामीण सड़क से मुख्य सड़क पर चढ़ ही रहा था की तेजी और लापरवाही से मशरख की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे बेरहमी से कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-मशरख मुख्य सड़क पर चौकी और तार का लकड़ी रखकर सड़क को जाम कर दिया। अक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर ब्रेकर और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।
इधर घटना की सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग दो घंटे के बाद जाम हटवा कर आवागमन बहाल कराया।
घटना के बाद मृतक हीरा राम की पत्नी प्रभावती देवी, पुत्र राजेश राम, संजीत राम, अंकित राम, पुत्री अंजली सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश राय घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पारिवारिक लाभ के लिए इसुआपुर बीडीओ से बात कर रहे थे।
घटना स्थल डीह छपिया में तरैया-मशरख मुख्य सड़क एसएच-73 से छपिया गांव से आने वाली ग्रामीण सड़क मिलती है। लेकिन प्रशासन की ओर से न वहा ब्रेकर बनाया गया है और न ही जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है जिससे आय दिन उक्त स्थल पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।