पटना 03 अगस्त 2025। बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि आगामी एशिया रग्बी U20 रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम में बिहार के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 9 और 10 अगस्त को पहली बार बिहार के राजगीर खेल परिसर में किया जाएगा।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने राष्ट्रीय महिला और पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है। इन टीमों का चयन कोलकाता में हुए राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के बाद किया गया। भारतीय महिला टीम में बिहार की आरती, अंशू, अल्पना और गुरिया को शामिल किया गया है, जबकि पुरुष टीम में गोल्डन और सागर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
शंकरण ने कहा, “बिहार के 6 खिलाड़ियों का भारतीय टीम में शामिल होना राज्य के लिए बहुत खुशी की बात है। इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।”
चैंपियनशिप में 9 देशों की टीमें होंगी शामिल
यह टूर्नामेंट भारत, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल सहित 9 देशों की टीमों के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग में नेपाल ने मलेशिया की जगह ली है।
भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी सुमित कुमार रॉय करेंगे और करण राजभर उप-कप्तान होंगे। वहीं, महिला टीम की कमान भूमिका शुक्ला को सौंपी गई है, जबकि तनुश्री भोसले उप-कप्तान होंगी।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 8 अगस्त को राजगीर खेल परिसर के कबड्डी हॉल में होगा। 2022 के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों भारतीय अंडर-20 टीमें महाद्वीपीय स्तर पर एक साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।