न्यूज डेस्क
थाना क्षेत्र के सगुनी बांध के समीप मंगलवार की संध्या पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जिपुरा गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ भुअर के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी माधोपुर पंचायत के सगुनी बांध के नीचे राजवाड़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप एकत्रित हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद सारण पुलिस, एसटीएफ की टीम व तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों का घेराव शुरू किया। इस दौरान अपराधी पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दिए और भागने लगे। बाद में पुलिस के तरफ से भी फायरिंग की गई। जिसमें एक अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके बाद घायल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे घायल अवस्था में पीएचसी तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी संजय कुमार, डीएसपी मढ़ौरा-2 मसरख अमरनाथ कुमार रेफ़रल अस्पताल तरैया पहुचे एवं वस्तु स्थिति देख घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक जगह एकत्रित होकर कोई बड़ी अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस के पहुचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दिया, जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए लूट, हत्या, छिनतई, रंगदारी के घटनाओं में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, और वह खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है और विधि सम्मत कार्रवाई कर रही हैं।