HomeRegionalBiharजयपुर में छपरा की नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, विगत 18...

जयपुर में छपरा की नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, विगत 18 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधे थे पूजा और शिवम

सारण जिले के तरैया में चांदपुरा गांव की नवविवाहिता की जयपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतिका चांदपुरा गांव निवासी शिवम कुमार सिंह की पत्नी पुजा सिंह बताई गई है। नव दंपती पुजा और शिवम विगत 18 फरवरी 2024 को परिणय सूत्र में बंधे थे।

Reported by: Ranjan Shrivastwa

छपरा। सारण जिले के तरैया में चांदपुरा गांव की नवविवाहिता की जयपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतिका चांदपुरा गांव निवासी शिवम कुमार सिंह की पत्नी पुजा सिंह बताई गई है। नव दंपती पुजा और शिवम विगत 18 फरवरी 2024 को परिणय सूत्र में बंधे थे।

दुल्हन तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव निवासी दयाशंकर सिंह की पुत्री पुजा सिंह थी। जिसकी शादी चांदपुरा गांव निवासी इन्द्र भूषण सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गत 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई थी। शिवम होटल मैनेजमेंट के बाद जयपुर में ही जॉब करता था।शादी के बाद वह पत्नी को साथ लेकर जयपुर चला गया।

मंगलवार को नव दंपती शहर घूमकर रात्री लगभग 10 बजे एक होटल से खाना खा के अपनी कार से डेरा पर लौट रहे थे। तभी एक ट्रक ने तेजी से उनके कार में टक्कर मार दी। पति सीट बेल्ट लगाए हुआ था। जिस कारण कारण कार में लगे लाइफ बैलून ने उन्हे बचा लिया। लेकिन पत्नी सीट बेल्ट नही लगाई हुई थी।जिस कारण उसे गंभीर चोटे आई और वह जख्मी हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली में रह रहे दुल्हन के माता-पिता और गांव रह रहे सांस-ससुर जयपुर पहुंच गए। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उपचार के दौरान दुल्हन की बुधवार की सुबह मौत हो गई।

घटना के बाद गुरुवार को जब दुल्हन का शव गांव पहुंचा तो पुरा गांव गमगीन हो गया। मृतिका की सास रंजू देवी व ससुर इंद्रभूषण सिंह व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, बीडीसी विश्वकर्मा शर्मा व अन्य ने पहुचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments