HomeRegionalBiharछपरा में सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट में अधिवक्ता पिता पुत्र की...

छपरा में सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट में अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या, वकीलों ने शीघ्र गिरफ्तारी मुआवजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग, दो को हिरासत में ले कर पुलिस कर रही कार्रवाई

छपरा 12 जून 2024। छपरा में बुधवार सुबह वरिय वकील और उनके अधिवक्ता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई, दोनों पिता पुत्र मार्निंग कोर्ट करने छपरा आ रहे थे। घटना कारित कर अपराधी फरार हो गये, स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप राम अयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील कुमार अपराधियों ने गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब दोनों घर से कोर्ट जा रहे थे। दोनो अधिवक्ता मुफसिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया गांव निवासी 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दोनों सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे कि तभी अपराधियों ने दुदहिया पुल के समीप घटना को अंजाम दे फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है, दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।

घटना की सूचना छपरा विधि मंडल पहुँचते ही वकील समुदाय दुख और आक्रोश से भर उठा। बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहूँचे और दुख जताया। अधिवक्ताओं ने थाना चौक पर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की। छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद और महासचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सरकार से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी समेत मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को बीस बीस लाख मुआवजा देने की मांग की है।

अधिवक्ता सदन शरण, अमित रंजन, शैलेन्द्र कुमार शाही सहित वकीलों ने केद्र सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की माँग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments