छपरा 12 जून 2024। छपरा में अहले सुबह अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के विस्तृत छानबीन के लिए एफ एस एल टीम घटना स्थल पर पहुँच चुकी है। पुलिस अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
छपरा पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है। छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घोष कॉलोनी में पूर्व से चली आ रही आपसी जमीनी विवाद को लेकर राम अयोध्या प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय रघुनाथ राय सुनील यादव पिता राम अयोध्या प्रसाद यादव दोनों साकिन मेथवलिया को उनके ही अपने खास पाटीदारों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया दोनों ज़ख्मियों को उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में दोनों ज़ख्मियों की मृत्यु हो गई।
इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई एवं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और स्वस्थ बरामद की हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। तकनीकी शाखा द्वारा भी इस घटना के संदर्भ में जांच की जा रही है।
गठित एसआईटी तीन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों काली राय और जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल उन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच हेतु ऑफिशियल टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।