HomeRegionalDelhi NCRदिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से जल संकट :...

दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से जल संकट : सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपा वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में उत्पन्न जल संकट दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये का परिणाम है। उन्होंने पानी के संकट के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार को दोषी ठहराए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने उन पर पलटवार किया है। एलजी ने दिल्ली सरकार पर लोगों के साथ “ओछी और गंदी राजनीति” करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि “पिछले 10 वर्ष में दिल्ली सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद, पुरानी पाइपलाइन की न तो मरम्मत की जा सकी और न ही उन्हें बदला जा सका।”

सक्सेना ने एक वीडियो के साथ पत्र जारी कर आज कहा पिछले कुछ समय से दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाई दे रहा है। दिल्ली में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान जान जोखिम में डालकर एक बाल्टी पानी लेने के लिए टैंकरों के पीछे भाग रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे पानी सप्लाई करने का वादा एक छलावा साबित हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments