11 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ निवास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने किया।
बैठक में संगठन के विकास, आगामी कार्यक्रमों और डिजिटल पत्रकारिता के विस्तार से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
डिजिटल पत्रकारिता का यह दौर संगठन की एकता और संघर्ष का परिणाम”- आनंद कौशल
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि आज WJAI डिजिटल पत्रकारों की सबसे सशक्त और मान्यता प्राप्त आवाज़ बन चुका है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे संघर्ष और समर्पण का ही परिणाम है कि देश की राजधानी दिल्ली में, WJAI दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून के नेतृत्व में ‘डिजिटल भारत समिट 2025’ जैसा ऐतिहासिक आयोजन संभव हुआ।
उन्होंने बैठक की मेजबानी के लिए दिल्ली कमेटी और विशेष रूप से कुणाल भगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिबद्ध सदस्य संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
भागलपुर में 27-28 दिसंबर को होगा “वेब मीडिया समागम और स्थापना दिवस समारोह”- डॉ. अमित रंजन*
बैठक का संचालन कर रहे राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने बताया कि संगठन आगामी 27 और 28 दिसंबर 2025 को बिहार के भागलपुर (अंग प्रदेश) में एक भव्य “वेब मीडिया समागम एवं स्थापना दिवस समारोह” आयोजित करेगा जिसमें अंग प्रदेश के लोककला और शिल्प का भरपूर समन्वय होगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में देशभर से वेब पत्रकार, राजनीतिक हस्तियाँ, शिक्षाविद् और मीडिया जगत की प्रमुख शख्सियतें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन संगठन की उपलब्धियों के साथ-साथ डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य पर विमर्श का भी अवसर होगा।
प्रदेश इकाइयों को सक्रिय और सदस्यता अभियान तेज करने की जरूरत- डॉ. लीना
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना ने कहा कि संगठन की शक्ति उसके राज्यों और जिलों की सक्रिय इकाइयों में निहित है। उन्होंने सभी प्रदेश अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे सदस्यता विस्तार अभियान को तेज़ करें और नई प्रतिभाओं को जोड़ें ताकि डिजिटल पत्रकारिता को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।
सदस्यता सर्टिफिकेट और आईकार्ड वितरण की प्रक्रिया होगी तेज
राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि “पिक्कू” ने संगठनात्मक व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि सभी पंजीकृत सदस्यों को शीघ्रता से आईकार्ड और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव “अंजान” को अधिकृत किया गया है। यह प्रस्ताव कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से पारित हुआ।
वित्तीय पारदर्शिता पर जोर
कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने बैठक में संगठन की आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय पारदर्शिता और जिम्मेदारी WJAI के कार्यप्रणाली का मूल सिद्धांत है।
वहीं राष्ट्रीय कार्यालय सचिव ने सदस्यों और पोर्टलों की रिन्यूअल प्रक्रिया की जानकारी दी और संगठन के दस्तावेज़ों के डिजिटलीकरण की पहल पर चर्चा की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश इकाईयों के पदाधिकारियों को दिए गये टास्क
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को व्यक्तिगत रुप से भागलपुर समागम के पूर्व निर्धारित संख्या में नये सदस्यों को जोड़ने और संगठन के कोष वृद्धि का टास्क दिया गया।
दिल्ली टीम का स्वागत और आभार प्रकट
दिल्ली कमेटी की ओर से कुणाल भगत ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया और WJAI द्वारा मिले विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि “पिक्कू”, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, दिल्ली अध्यक्ष पंकज प्रसून, कुणाल भगत, चंदन कुमार, विवेक यादव, अमित शाकेर, अमित कुमार सिंह, रौशन श्रीवास्तव, इमरान खान, प्रभा साक्षी ग्रुप से हिमांशु गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
WJAI का लक्ष्य — डिजिटल पत्रकारों को संगठित कर देना उन्हें पहचान और अधिकार
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि WJAI आने वाले समय में न केवल डिजिटल पत्रकारों को सशक्त बनाएगा, बल्कि उन्हें कानूनी, सामाजिक और पेशेवर सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई नीतियों पर कार्य करेगा।