छपरा 3 अक्टुबर 2024। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को छपरा के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित पूजा पंडालों, शक्ति पीठों, मठ-मंदिरों एवं घरों में श्रद्धालु-भक्तों ने विधिपूर्वक देवी के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। मां दुर्गा के प्रति गहरी आस्था रखते हुए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
छपरा के शक्ति पीठ अम्बिका भवानी में अराधना के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तरैया के ठाकुर बाड़ी, शाहनेवाजपुर ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर, नेवारी, नन्दनपुर, गवन्द्री, भटौरा, डेवढ़ी, नारायणपुर, सरेया बसंत, पचरौड़ बाजार, भलुआ बाजार, उसरी बाजार, पोखरेड़ा बाजार समेत अन्य मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन करने और विशेष पूजा करने के लिए विभिन्न मठ-मंदिरों में पहुंचे हुए थे।
भक्तों ने नारियल, चुनरी, फूल, और प्रसाद, चढ़ाकर मां से सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, धन-धान्य की कामना की। मंदिरों और घरों में नवरात्र के इस पावन अवसर पर विशेष शांति और भक्ति का माहौल देखा गया।