HomeBiharChapraमाँ और मातृभाषा के लिये कोई एक दिवस नहीं, हर दिन उत्सव...

माँ और मातृभाषा के लिये कोई एक दिवस नहीं, हर दिन उत्सव के समान

हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस समारोह-2024 का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

  • छपरा 14 सितंबर, 2024। हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस समारोह-2024 का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहार्त्ता शम्भू शरण पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया। इस लिये इस दिन को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं।

देश विदेश के कई विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा की पढ़ाई होती है। आने वाले दिनों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी भाषा में शुरू हो जायेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने अपने संबोधन में कहा कि आमलोगों से संवाद एवं उनकी भावना को समझने में हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर, निदेशक डीआरडीए (एन इ पी) सुमिता कुमारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी विभा भारती सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सामान्य शाखा प्रभारी ज़ेबा अर्शी ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मिगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments