HomeBiharChapraआयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी...

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

जमीनी स्तर पर इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया निदेश

कार्ड बनाने के लिये पीडीएस दुकानों के साथ वी एल ई को किया गया टैग

छपरा 19 जुलाई, 2024। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में प्रथम लक्षित परिवारों को आच्छादित करने के उपरांत NFSA के डेटाबेस में शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुये इसका संचालन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एकीकृत प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। NFSA से आच्छादित शत प्रतिशत परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से इस विशेष अभियान का अयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत जिला के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं डीपीएम जीविका को आशा, आंगनबाडी सेविका/सहायिका एवं जीविका दीदियों के माध्यम से जमीनी स्तर पर इस अभियान का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सभी मुखिया एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर इस अभियान के बारे में जानकारी देने को कहा गया ताकि जनप्रतिनिधियों के स्तर से भी पात्र लोगों को इस अभियान की जानकारी दी जा सके।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार का निदेश दिया गया। सभी मार्केटिंग ऑफिसर को पीडीएस डीलरों के साथ आज ही बैठक कर संपूर्ण प्रक्रिया का विधिवत एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। सभी पीडीएस दुकानों के साथ सी.एस.सी. के वी.एल.ई.(विलेज लेवल इंट्रप्रेनेर) की टैगिंग की गई है। वीएलई द्वारा सम्बद्ध पीडीएस दुकान पर जाकर पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जहाँ वीएलई उपलब्ध नहीं है वहाँ पंचायत के कार्यपलाक सहायकों की टैगिंग करने का निदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया।

सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी इस अभियान के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु सबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी बानाये गये हैं। लोग आयुष्मान भारत एप्प के माध्यम से स्वतः लॉगिन कर निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। डीएम ने अभियान के पहले दिन (गुरुवार) की उपलब्धि पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत को प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन वीएलई वार उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम हेल्थ, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, एमओआईसी एवं अन्य पदाधिकारी जुड़े थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments