पटना 19 जुलाई 20241 प्रख्यात रंगकर्मी और वेटरन नाट्य निर्देशक रंगपरिकल्पक मिर्जा मसूद का आज इंदौर में निधन हो गया। 80 वर्ष की अवस्था मे इन्होंने अपनी आख़िरी साँस ली। भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। गहरी शोक संवेदना से लबरेज यह बयान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख़्तर ने जारी की है, “मशहूर लेखक – निर्देशक , आकाशवाणी के प्रसिद्ध उदघोषक मिर्ज़ा मसूद के निधन से हम सभी दुःखी और मर्माहत हैं। 80 वर्ष की उम्र में आज मिर्ज़ा मसूद ने अपने आवास स्थान इंदौर में आज सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। कल 20 जुलाई को सुबह 11 बजे रायपुर में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जायेगा।”
इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर ने कहा है कि मिर्ज़ा मसूद ने कबिरा खड़ा बाज़ार में, जहाज़ फूट गया है, जंगीराम की हवेली, जुलूस, बकरी, लोककथा 78, जिन लाहौर नई देख्या, जांच पड़ताल, गोदान, कालिगुला, कैम्प, पोस्टर एल, सूपना का सपना, आषाढ़ का एक दिन, जायज हत्यारे, एक्सिडेंटल डेथ, चंद्रमा सिंह उर्फ़ चमकू, कोर्ट मार्शल, हमारे हिस्से का ख़्वाब, सैंया भये कोतवाल , हवालात, मिट्टी भर टोकनी, अंधी आंखों का आकाश, इडिपस, एंटिंगोनी , अंधायुग , खजुराहो का शिल्पी आदि अनेक नाटकों का निर्देशन किया और लगभग चार दशक युवाओं को रंगमंच से जोड़ा। आपकी खनकती आवाज फ़िज़ा में हमेशा गूंजती रहेगी ।
इप्टा राष्ट्रीय समिति ने मिर्ज़ा साहब के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।