मोदी सरकार में अर्धसैनिक सशक्त सीमा सुरक्षित – नित्यानन्द राय। जवानों में अदम्य साहस, अद्भुत देशभक्ति – नित्यानन्द राय।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय आज BSF की 78वीं बटालियन के साथ भारत पाकिस्तान LOC के 12000 फिट की ऊंचाई पर स्थित इलारको गुरेज सेक्टर वैली सीमावर्ती जिला बांदीपुरा जम्मू कश्मीर की अग्रिम चौकियों का भ्रमण किया। गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि ये सीमा के प्रहरी देश की सीमा को सुरक्षित रखते है तब हम देशवासी सुरक्षित रहते है।
गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं प्रेरणा तथा माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में अर्धसैनिक बल सशक्त हुई है। हमारी सीमायें पूर्णतः सुरक्षित हैं। इस दौरान नित्यानन्द राय जवानों के साथ बातचीत की, उनके साथ भोजन किया, उनका मनोबल बढ़ाया और अधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवं तैयारियों का जायजा लिया।