नालंदा 14 जुलाई 2014। नालंदा के खुदागंज थाना इलाके के केवाली गांव करंट की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में साला और बहनोई हैं। मतकों में स्व लालू यादव का 50 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव और सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव है।
परिजनों ने बताया कि बढ़न यादव अपने खेत में मोटर लगा रहे थे.हरेंद्र मोटर लगने का काम करता है । इसीलिए उसे साथ लेकर खेत पर चले गए । काम करने के। दौरान सेफ्टी वायर में किसी तरह करंट आ गया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन को खोजबीन करने खेत गए । जहां दोनों को खेत में गिरा देखा । जिसके बाद दोनो को आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी पासवान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत बताई जा रही है।