छपरा 26 जून 2024। बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एडीआर भवन के मुख्य हॉल में श्री पुनीत कुमार गर्ग, विद्वान जिला जज सह अध्यक्ष डालसा सारण द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
विद्वान जिला जज ने शपथ दिलाई कि “नशीली दावाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध” अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं शपथ लेता/ लेती हूं कि मैं कभी नशीली दावाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी नहीं करूंगा/ करूंगी एवं अपने परिजनों एवं परिचितों को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी नहीं करने के लिए प्रेरित करुँगा। करुँगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से मुक्त करुँगा/करुँगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करुँगा/करुँगी। ”
शपथ ग्रहण के साथ पूरे उत्सवी माहौल में छपरा में अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया और उपस्थित जनसमुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के व्यक्ति, परिवार और समाज पर पड़ने वाले कुप्रभावों को विस्तार से बताया गया।
मौके पर एडीजे प्रथम नीरज कुमार, 1, विशेष कोर्ट उत्पाद अतुल वीर सिंह, एडीजे 11 राजेश कुमार त्रिपाठी, एडीजे 12 प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम सुनील कुमार त्रिपाठी, सचिव जिगर साह, मुंसिफ अनूप रावत, मु़सिफ हिमानी शर्मा, न्यायिक पदाधिकारी गण गौरव कुमार, राकेश रंजन, पैनल अधिवक्ताओं में पूर्णेन्दु रंजन, डॉ0 अमित रंजन, दुर्गेश बिहारी, डालसा के पीठ लिपिक नज़रे इमाम, धर्मेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र सिंह, भारतेन्दु, पीएलभी आनन्द कुमार सिंह, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, रुबी सिंह, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रहे।