छपरा 26 जून 2024। नालसा और बालसा के निर्देश पर डालसा सारण की जिला विधिक जागरुकता समिति द्वारा दो अलग अलग विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन मंडल कारा और जिला स्कूल में ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’ विषय पर पैनल अधिवक्ता डॉ0 अमित रंजन ने विस्तृत रुप से कैदियों और स्कूली छात्रों, शिक्षक और कर्मियों के सम्मुख विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
पैनल अधिवक्ता ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पूरे विश्व में 26 जून का मनाए जाने, अन्तर्राष्ट्रीय दिवस की पृष्ठभूमि, इतिहास, महत्व, यूएनओडीसी के क्रिया कलापों, भारत और विश्व में इस दिशा में किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया और अंत में दोनों जगह शपथ दिलाई।
पैनल अधिवक्ता ने मंडल कारा में सैकड़ों कैदियों, जेल अधिकारियों, जेल कर्मियों और जिला स्कूल में छात्र, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को शपथ दिलाई कि “नशीली दावाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध” अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं शपथ लेता/ लेती हूं कि मैं कभी नशीली दावाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी नहीं करूंगा/ करूंगी एवं अपने परिजनों एवं परिचितों को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी नहीं करने के लिए प्रेरित करुँगा। करुँगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से मुक्त करुँगा/करुँगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करुँगा/करुँगी।”
दोनों विधिक जागरुकता शिविरों में पारा लीगल स्वयं सेवक आनन्द कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंडल कारा में जेल अधिकारी जेल कर्मी और कैदी बड़ी संख्या में मौजूद रहे तोक्षजिला स्कूल में प्राचार्या श्वेता वर्मा, शिक्षक मनीष कुमार तिवारी, अरविंद बैठा, नीतेश भारदृवाज, बलिबुल्लाह, प्रीति कुमारी, नीलू कुमारी संध्या कुमारी और बड़ी संख्या में छात्र आदि मौजूद रहे।