HomeBiharChapraसात निश्चय और सात निश्चय -2 क्रियांवयन में जिले की रैंकिंग में...

सात निश्चय और सात निश्चय -2 क्रियांवयन में जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए सघन मंथन जारी

सात निश्चय और सात निश्चय -2 क्रियांवयन में जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए सघन मंथन जारी

छपरा 21 जून 2024। सारण की उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा आज सात निश्चय एवं निश्चय-२ की मत्वपूर्ण योजनाओ यथा- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वं भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी (जल संसाधन विभाग) , हर खेत तक सिंचाई का पानी (लघु जल संसाधन विभाग), हर घर नल का जल ग्रामीण एवं शहरी का अनुरक्षण, सभी गावों में सोलर स्ट्रीट लाईट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण/शहरी के क्रियान्वन की समीक्षा की गयी ।

उक्त योजनाओ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण सम्बंधित पदाधिकारी को ससमय लंबित योजनाओ को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार प्रदर्शित हो सके ।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकार, सारण, प्रबंधक, डीडीआरसी, सारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, सहयक अभियंता, पीएचईडी, सारण, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सारण उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments