छपरा 5 जून 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे स्पष्ट हो गए सारण संसदीय क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी ने लगातार तीसरी बार और इस सीट से पाँचवी बार जीत दर्ज की है। कांटे की टक्कर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने 13000 से कुछ अधिक मतों से जीत हासिल की और इसके साथ ही एक ही परिवार के पिता, माता एवं पुत्री को हराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
इस चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से कल 18 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमें भाजपा के एक बागी उम्मीदवार शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा भी थे जिसके तहत लोग अंदाजा लगाए थे कि शत्रुघ्न तिवारी के द्वारा भाजपा के काफी मतों में सेंधमारी की जाएगी लेकिन वह मात्र अपनी झोली में 3687 मत ही एकत्रित कर पाए। काऊ़टिंग के दौरान रुडी ने लगातार बढ़त बनाए रखा पर अंतर ऊपर नीचे होता रहा और अंततः छपरा मढौर और अमनौर के कारण जीत सुनिश्चित हो गयी। पहली बार चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद की पुत्री डॉ० रोहिणी आचार्य ने कड़ी टक्कर दी।
नजर डालते हैं 2024 के सारण संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं द्वारा किए गए मताधिकार में किसको कितना मत प्राप्त हुआ तो इसके तहत अविनाश कुमार बहुजन समाज पार्टी को 14770, राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी को 471752, रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल को 458091 , गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया जनहित किसान पार्टी को 5030, ज्ञानी कुमार शर्मा भारतीय एकता दल को 1704,बरूण कुमार दास गणा सुरक्षा पार्टी को 1775,राजेश कुशवाहा भारतीय लोक चेतना पार्टी को 1489, शत्रुधन तिवारी भारतीय सार्थक पार्टी को 3687,आरती कुमारी निर्दलीय को 3023, प्रभात कुमार निर्दलीय को 2306,मोहम्मद सलीम निर्दलीय को 3151,राघवेन्द्र प्रताप सिंह निर्दलीय को 5167, लक्ष्मण पराव यादव निर्दलीय को 22043, शेख नौशाद निर्दलीय को 16103 प्राप्त हुए कुल मतों की संख्या – 1795010 है। जिसमे डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1010091, “इनमें से नोटा” के लिए मतों की कुल संख्या- 11417, अस्वीकृत मतों की कुल संख्या 1105 रही।
राजीव प्रताप रुडी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू पांडेय ने प्रदान किया्