HomeEducationविश्व पर्यावरण दिवस पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेमिनार का होगा आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेमिनार का होगा आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार, 5 जून 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 'भूमि का पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा' विषयक इस सेमिनार का अपने उद्बोधन के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई शुभारंभ करेंगे।

छपरा 3 जून 2024। विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार, 5 जून 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। ‘भूमि का पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा’ (Land restoration, desertification & draught resilience) विषयक इस सेमिनार का अपने उद्बोधन के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई शुभारंभ करेंगे। सेमिनार के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र, पटना के अंतरिम निदेशक, डॉ गोपाल शर्मा होंगे।

विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास कोषांग, आइक्यूएसी, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस सेमिनार में पर्यावरण संरक्षण, सूखा, भूमि के निर्जलीकरण सहित पर्यावरण के विविध आयामों पर वक्तागण शोधपरक तथ्य रखेंगे। सेमिनार के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई हैं जबकि कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार संरक्षक हैं।

शोध एवं विकास कोषांग के निदेशक प्रो. रविंद्र सिंह, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के प्रो. उदयशंकर ओझा तथा स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. राणा विक्रम सिंह सेमिनार के संयोजक हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय शोध एवं विकास कोषांग के सहायक निदेशक डॉ रमण कुमार सिंह ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments