HomeNationalभागलपुर में मीडिया महाकुंभ! वेब मीडिया समागम–2025 में देशभर के दिग्गज, WJAI...

भागलपुर में मीडिया महाकुंभ! वेब मीडिया समागम–2025 में देशभर के दिग्गज, WJAI का 7वां स्थापना दिवस बनेगा इतिहास

भागलपुर।  वेब पत्रकारिता की धड़कन अब भागलपुर में सुनाई देगी। 27 और 28 दिसंबर 2025 को शहर में आयोजित होने जा रहा है वेब मीडिया समागम–2025, जो वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य और विचारोत्तेजक राष्ट्रीय आयोजन के रूप में सामने आएगा। इस दो दिवसीय समागम में पत्रकारिता, प्रशासन, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों का महाजुटान भागलपुर को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करेगा।

समागम के दौरान डिजिटल और वेब पत्रकारिता की ताकत, मीडिया की साख, तकनीकी क्रांति का प्रभाव, सोशल मीडिया की चुनौतियां और संभावनाएं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर तीखे विमर्श, संवाद सत्र और मंथन होंगे। देश-प्रदेश से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार, वेब मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद अपने अनुभव साझा कर वेब पत्रकारिता की नई दिशा तय करेंगे।

WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि अंग प्रदेश की ऐतिहासिक धरती पर हो रहा यह समागम वेब पत्रकारिता को सशक्त करने, पत्रकारों के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर गंभीर चर्चा तथा बदलते मीडिया परिदृश्य में नैतिक, निर्भीक और तथ्यपरक पत्रकारिता को मजबूती देने का मंच बनेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस मीडिया महाकुंभ में विधान पार्षद शिक्षाविद प्रो0 (डॉ०) वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान एवं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, वर्तमान आचार्य प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, न्यूज़-18 ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, सीनियर एडिटर (बिहार-झारखंड) मनोज माल्यानिल, स्टेट हेड (दैनिक भास्कर) आलोक मिश्रा, कंसल्टिंग एडिटर (बिहार आजतक) सुजीत झा, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश अश्क, एक्जीक्यूटिव एडिटर (TV9) पंकज सिंह, एक्जीक्यूटिव एडिटर (न्यूज़ नेशन) पुनित पुष्कर, एडिटर (न्यूज़-18 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश) राजीव कमल, संपादक (अमर उजाला, बिहार) कुमार ज्योति, सीनियर असिस्टेंट एडिटर (इंडियन एक्सप्रेस) संतोष कुमार सिंह, इनपुट एडिटर (न्यूज़-18 बिहार-झारखंड) ब्रजमोहन सिंह, संपादक जी बिहार-झारखंड स्वपनिल सोनल, पंजाब केसरी डिजिटल बिहार प्रवीण झा, कौशलेंद्र, ज्ञानेश्वर, पूर्व आईपीएस व लेखक ध्रुव नारायण गुप्ता सहित WJAI परिवार के कई वरिष्ठ सदस्य देशभर से शिरकत कर रहे हैं।

आयोजकों के अनुसार यह आयोजन भागलपुर के लिए गर्व का क्षण है। दो दिनों तक चलने वाला यह समागम न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया को नई ऊर्जा और दिशा देगा। बड़ी संख्या में पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की सहभागिता से यह आयोजन मीडिया इतिहास में एक यादगार अध्याय लिखने को तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments