छपरा, 28 मई, 2024। लोकसभा चुनाव को लेकर जहाँ राजनीतिक दल दिन रात एक किए हुए है वहीं प्रशासनिक अमला लोकतंत्र के महापर्व को सरलता, सक्षमता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में रात दिन एक किए हुए है। बात सारण की तो पाँचवे और छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करा लेने करा लेने के बाद अब बज्र गृह की सुरक्षा और मतगणना की तैयारियों में जिला प्रशासन एक किए हुए है। रविवार की रात के बाद सोमवार की रात भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर देर रात तक बज्र गृह सीलिंग, सुरक्षा और मतगणना की तैयारियों को फूल प्रूफ बनाने में अपने सहयोगी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ लगे रहे।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार रात्रि में बाजार समिति छपरा स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विधानसभावार वज्रगृह के 24 X 7 निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवं मॉनिटर की जांच की गई।