छपरा, 27 मई 2024। सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापामार कर चार अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक विक्रांता मोटर साइकिल, 10 हजार रुपये नकद, पाँच मोबाईल एवं एयर बैग बरामद किया है जिसमें एक रजिस्टर एक आधार कार्ड जब्त किया गया है।
पुलिस को कल शाम गुप्त सूचना मिली कि गड़खा थानाक्षेत्र के भैंस मारा नहर के पास कुछ अपराधी अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को धर दबोचा जिनके पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक विक्रांता मोटर साइकिल, 10 हजार रुपये नकद, पाँच मोबाईल एवं एयर बैग बरामद किया है जिसमें एक रजिस्टर एक आधार कार्ड जब्त किया गया है। वहीं तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़ाए अपराधियों में गड़खा थानाक्षेत्र के खोरी पाकर निवासी दंगल राय वल्द स्व0 बजरंगी राय, भेल्दी थाना के कोरेया निवासी आकाश कुमार वल्द गिरधारी राय, मुरलीज्ञसिरसिया निवासी सोनू कुमार वल्द संजय शर्मा और नयागांव थाना के बहेरवा गाछी निवासी सोनू पासवान वल्द मौजी लाल हैं जबकि भागे हुए अपराधियों में मंगल कुमार ऊर्फ जानू वल्द संतोष साह, प्रीतम कुमार वल्द उपेन्द्र राय और मनीष कुमार वल्द मौजी लाल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गड़खा थानाक्षेत्र में सीएसपी से 17 मई को हुए 4 लाख 10 हजार लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस उक्त लूटकांड में लूटी गयी रकम मे़ से 10 हजार रुपये एवं एयर बैग, सीएसपी का रजिस्टर बरामद घटना के समय प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। इस प्रकार गड़खा थाना कांड 284/ 24 धारा 392 भा द वि का सफल उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में गड़खा थाना कांड सं0 294/ 24 धारा 399/402 भादवि एवं 25( 1- बी) / 26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। न