HomeHealthमासिक धर्म स्वच्छता पर स्काउट गाइड ने आयोजित किया वेबिनार, वेबिनार में...

मासिक धर्म स्वच्छता पर स्काउट गाइड ने आयोजित किया वेबिनार, वेबिनार में पुरे भारत के स्काउट और गाइड शामिल हुए

By: Sanjay Kumar Pandey

 

छपरा, 27 मई 2024। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पुरे भारत के स्काउट गाइड हेतु वर्चुअल रूप से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विधिवत उद्घाटन चंपका एमिलिन पहमीन चेयरपर्सन एशिया पेसिफिक रीजनल समिति के द्वारा किया गया।इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित था।वर्चुअल रूप से वेबिनार को संबोधित करते हुए एसबीएस ऑफिसर यूनिसेफ मोनिका मौर्या ने मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई, स्वच्छता, महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव एवं उसके प्रति भ्रांतियां के विरुद्ध स्काउट गाइड को जागरूक किया।वही धुलाई विशेषज्ञ यूनिसेफ पंकज माथुर ने अपने संबोधन में बताया कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक चक्र है, लेकिन आज भी संकोच,पूर्वाग्रह और भेदभाव से घिरी हुई है नतीजतन लोगों को माहवारी में आवश्यकता पड़ने पर मदद मांगने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यूनिसेफ से अनन्या घोषाल,पुष्पा अवस्थी,डॉक्टर अर्चना और अनिल गुलहाटी ने भी अपना विचार रखा।

पूरे भारतवर्ष से जुड़े हुए स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मुख्यालय से सहायक निर्देशक बब्लू गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है की इस तरह के मुद्दो को पुरे भारत में स्काउट गाइड के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा सके।वेबिनार को राष्ट्रीय मुख्यालय से संयुक्त निर्देशक गाइड दर्शाना पवासकर,सहायक निर्देशक अनालेंद्र शर्मा ने संबोधित किया।सारण जिला से इस वर्चुअल वेबिनार में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज और जिला संगठन आयुक्त (गाइड)रीतिका सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड शामिल हुए।अमन राज ने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा बच्चियों एवं युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का विवरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments