छपरा 24 जून 2024। सारण जिले के तरैया प्रखंड के भटगाई पंचायत के मोलनापुर गांव स्थित ललन सिंह के पुत्र विनय ललन सिंह के हैदराबाद इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के पद पर नियुक्त होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों ने बधाई दी है। किसान परिवार से आने वाले मोलनापुर गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र विनय ललन सिंह की शिक्षा-दीक्षा मुंबई में हुई है। उन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण करने के बाद इंडिगो एयरलाइंस में ही सीनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन किया।
इस दौरान उन्होंने इंजीनियर के पद पर रहते हुए पायलट की पढ़ाई शुरू कर दी और करीब चार साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होंने सफलता हासिल कर ली और 12 जून 2024 को इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया। उनके पायलट बनने के बाद उनके पैतृक गांव मोलनापुर समेत प्रखंड में काफी खुशी व उत्साह का माहौल है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाई देने में लगे हुए हैं।
बधाई देने वालों में जदयू के प्रदेश सचिव व मुखिया सुशील कुमार सिंह, तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, मुखिया ओमप्रकाश राम, भाजपा नेता शेखर सिंह, अरुण सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि रवि प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप राम, सिम्पल सिंह, समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।