By: Raju Prasad Jayswal
मुजफ्फरपुर 17 अगस्त 2024। बिहार में भी यूपी माडल योगी बाबा की तरह अब आरोपी के घर पर चला बुलडोजर। आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपडा पंचायत के गोपालपुर गांव का है जहाँ बीते दिनों एक महादलित नाबालिग के साथ गांव के ही रहने बाला संजय राय ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर नवालिग को उसके घर से उठा कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकीन कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी जब पुलिस गिरफत में नहीं आ पाया तो पुलिस टीम ने न्यायालय में इस्तेहार और कुर्की को लेकर आवेदन दिया जिसके बाद न्यायालय के द्वारा आरोपी के खिलाफ़ इस्तेहार और घर के कुर्की करने का आदेश जारी किया गया जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के घर पर बैंड बाजा के साथ पहुंच इस्तेहार लगाया और इस्तहार लगाने के महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की जप्त्ति करते हुए पूरे घर पर बुलडोजर चला दिया।
वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि बीते दिनों पारू थाना क्षेत्र में एक नवालिंग के साथ गांव के रहने वाले संजय राय अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर नवालिंग को उसके घर से उठा कर ले आया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी मामले में न्यायालय के द्वारा ज़ारी कुर्की जप्त्ति के आदेश के बाद आज आरोपी संजय राय के घर की कुर्की जप्त्ती की गई है।