सासाराम, बिहार 18 जुलाई 2024: सासाराम में नहर के किनारे से दो युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। दोनों युवकों की हत्या गला काट कर की गयी है। पुलिस मृतकों के पहचान और हत्या के कारणों की जाँच में जुटी है।
बताया जाता है कि विक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियवा बाल नहर पुल के निकट दो युवकों का शव बरामद किया है जिनकी गला काटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने घटनास्थल से चार खोखा, एक बाइक और कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने वैज्ञानिक जाँच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है। तो वहीं मृतकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने की उम्मीद है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।