By: Rishikesh Kumar
नालंदा 14 अगस्त 2024। नालंदा में परिजनों और स्थानीय लोगों ने उस वक्त जम कर बवाल काटा जब रोज की तरह आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने गय ढ़ाई साल का बच्चा गायब हो गया। बिहार शरीफ थाना क्षेत्र इलाके के निचली खंदकपर धोबी गली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले ढ़ाई साल का छात्र सूर्याशु कुमार पढ़ने के बाद अपने घर नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया कि सूर्यांशु कुमार अपनी बहन अनुष्का के साथ रोजाना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गया था। पढ़ने के बाद उसकी बहन अनुष्का अपने घर लौटी लेकिन सूर्यांशु कुमार घर नहीं लौटा। परिजन की घटना के पीछे अपहरण की बात बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से ही अभी तक बच्चे कोई सुराग नहीं मिला है।
वहीं पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने खंदकपर चौराहा को जामकर आगजनी की।
घटना के सूचना मिलने पर एसडीओ अभिषेक पलासिया सदर डीएसपी नरूल हक एवं अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।