HomeBiharChapraअसामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी दफा 126 BNS के तहत करें निरोधात्मक...

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी दफा 126 BNS के तहत करें निरोधात्मक कार्रवाई: DM

25 अगस्त को होने वाले चेहल्लुम को लेकर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत कर तमाम चीजों पर नजर रखने को कहा गया। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी एन एस एस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा उपयुक्त मामलों में में सीसीए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

छपरा 14 अगस्त, 2024। सारण में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त बैठक की।बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था सामान्य बानाये रखने को लेकर सभी पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने को कहा गया।

श्रावणी मेला की शेष अवधि एवं श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। इसके लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट रुप से निदेश दिया गया।

25 अगस्त को होने वाले चेहल्लुम को लेकर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत कर तमाम चीजों पर नजर रखने को कहा गया। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी एन एस एस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा उपयुक्त मामलों में में सीसीए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

भूमि विवाद से संबंधित वैसे मामले को विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से संवेदनशील हों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं सुनवाई करने का निदेश दिया गया। इस सुनवाई में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी जुड़े थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments