कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी नदी के अरदेवा स्थित नारद बाबा घाट एवं चंचलिया सोहागपुर घाट पर शुक्रवार की अहले सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तरैया क्षेत्र के अरदेवा स्थित नारद बाबा घाट एवं चंचलिया स्थित सोहागपुर घाट पर नारायणी नदी में पवित्र स्नान किया एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धापूर्वक दान पुण्य किया तथा अपने व अपने परिवार के लिए सुखमय जीवन की कामना की। दोनों घाटों पर स्नान को लेकर लोग अहले सुबह से ही बड़ी संख्या जुटने लगे थे।
वही चंचलिया स्थित सुहागपुर घाट पर नारायणी नदी में स्नान करने के बाद जमकर लोग फर्नीचर के सामानों की खरीदारी किए एवं मेले का आनंद उठाएं। वही नारद बाबा के घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद संत शिरोमणि नारद बाबा का दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किये। वहीं उक्त घाट पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालु भक्त श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किये एवं दान पुण्य कर सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर पंकज बाबा, छोटू बाबा, जिला पार्षद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, राजद नेता अशोक यादव, मिथलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह छोटू, राणा सिंह, गोल्डन बाबा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।