Reported by: Ranjan Shrivastwa
छपरा 27 जून 2024। सारण के तरैया थाना क्षेत्र के रामकोला स्थित वाईडीबीएस कॉलेज से गतदिनों सुबह में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा को बाइक सवार एक अपराधी घेर कर उसका मोबाइल छीन लिया। छात्रा ने भी साहस का परिचय देते हुए विरोध कर अपराधी से भिड़ गई और उसके बाइक का चाबी छीन ली और हंगामा करने लगी।
तब तक अपराधी छात्रा के साथ मारपीट करने लगा और लोहे की फाइटर से छात्रा को मारकर घायल कर दिया। फिर उसका मोबाइल छीनकर अपने बाइक की मास्टर चाबी से बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। घायल छात्रा डुमरी गांव की बताई गई है। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया हैं।
इधर पुलिस छात्रा के ब्यान पर अपराधी की सिनाख्त में जुटी हुई है।