Reported by: Dharmendra Pandey
सारण। सारण के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड में नाला निर्माण का टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो गई,पर स्टेशन रोड में नाला निर्माण की प्रकिया धरातल पर उतारने में अतिक्रमण की वजह से बड़ी मुश्किल दिख रही है। क्यूंकि स्टेशन रोड में जिस स्थान पर नाला निर्माण करना है वहां स्थानीय दबंगों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कर लिया है। जो निर्माण कार्य में बड़ी बाधा बनेगी। अतिक्रमण में सीढ़ी,चबूतरा, करकटनुमा शेड समेत कई अन्य पक्के निर्माण हैं।
आपकों बता दें कि स्टेशन रोड में नाला नहीं होने के चलते मामूली बरसात में भी सड़कों पर पानी लग जाता है जिससे आने जाने वालों को बड़ी मुश्किलों का सामन करना पड़ता है। स्टेशन रोड में नाला निर्माण इस इलाके की बड़ी मांग थी। सांसद और विधायक ने भी नाला निर्माण का आश्वासन दिया था पर आश्वासन हवा हवाई साबित हुआ।
वहीं नगर पंचायत चुनाव में स्टेशन रोड में नाला निर्माण मुख्य मुद्दा रहा पर चुनाव जीतने के बाद जीते नगर पंचायत चेयरमैन और उप चेयरमैन की खींचातानी की राजनीति में नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया धीमी हो गई। चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि नाला निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था कुछ कागजी प्रक्रिया की वजह मामला फसा था जो अब पूरा हो गया है जल्द ही नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण स्टेशन रोड की मुख्य मांग हैं पर चेयरमैन को चाहिए कि नाला निर्माण कार्य शुरू करानें से पहले सरकारी जमीन की मापी करा अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाए।