HomeBiharChapraअंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर सीएचसी में कार्यक्रम आयोजित

अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर सीएचसी में कार्यक्रम आयोजित

Reported by: Dharmendra Pandey

सारण। सारण के मशरक सीएचसी में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और बाल श्रम को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। मौके पर चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी, डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, अखिलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

मौके पर डॉ एस के विधार्थी ने कहा कि बच्चे देश का सुनहरा भविष्य और समाज की अमूल्य निधि हैं, जिनका सरंक्षण और संवर्धन हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों से मजदूरी न कराएं और न ही किसी को ऐसा करने दें।

डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा है कि बाल श्रम अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए थोड़े से स्वार्थ के लिए बच्चों का जीवन दांव पर ना लगाएं। बच्चे समाज और देश का भविष्य होते हैं। यदि आपके आस पास बाल श्रमिक में कोई काम कर रहा है तों इसकी जानकारी प्रशासन को दें। वही बहादुर गांव में नारायणी सेवा संस्थान की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments