सूरत, 7 जुलाई, 2024: गुजरात के सूरत शहर में शनिवार शाम को एक भयानक हादसा हो गया। एक छह मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी, सूरत महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मावानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, बीजेपी विधायक संदीप देसाई और विपक्ष के नेता पायल साकरिया समेत अन्य नेता मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य का मॉनिटरिंग किया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गईं। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अभी तक सात शवों को निकाला जा चुका है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी थी और जर्जर हो चुकी थी। भारी बारिश के कारण इसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते यह गिर गई। इमारत की मालकिन एक विदेशी महिला है और कोई व्यक्ति यहां कमरे किराए पर देता था।
इस हादसे की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इमारत का निर्माण मानकों के अनुरूप था या नहीं। यह हादसा शहर में चिंता का विषय बन गया है। बारिश के मौसम में जर्जर इमारतें गिरने का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन को ऐसे भवनों की जांच कराकर उन्हें खाली कराना चाहिए।
35 कमरों वाले इस छ: मंजिला इमारत के गिरने के कारणों का खुलासा तो अभी नहीं हो सका है पर आम लोगों के बीच चर्चाओं से इमारत ढ़हने की वजह भारी बारिश बताई जा रही है। बहरहाल अभी फिलहाल राहत और बचाव कार्य को तेज करने और घायलों के समुचित इलाज की जरुरत है जो कि मौके पर जारी है।
newsfact.in इस दुखद हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।