HomeEducationसुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस; रिजल्ट में गड़बड़ी का...

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस; रिजल्ट में गड़बड़ी का है आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने NEET की काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। वहीं परीक्षा की धांधली वाले आरोपों पर NTA को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने NTA को कहा है कि NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है, इसका जवाब चाहिए। नीट यूजी परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी कॉउन्सिलिंग पर रोक साथ ही इस याचिका को एक अन्य याचिका के साथ जोड़ते हुए 8 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।

याचिका में नीट यूजी परीक्षा 2024 में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया गया है। एक परीक्षा केंद्र के 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 अंक मिले हैं, इस पर भी याचिकाकर्ताओं ने संदेह जताया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है इसलिए हमने एनटीए से जवाब माँगा है। बता दें कि जब से नीट यूजी के रिजल्ट आया है, तब से ही देश के कई हिस्सों में अभ्यर्थियों में नाराजगी है। जगह-जगह छात्र सड़कों पर उतर चुके हैं और एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ये छात्र नीट एग्जाम रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments