सारण 29 सितम्बर 2024: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चोरी गई एक ट्रक को बरामद किया है। साथ ही, इस मामले में ट्रक मालिक कृष्णा मोहन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि जनवरी 2023 में अवैध बालू खनन के मामले में जप्त की गई एक ट्रक को उसके मालिक ने जप्ती के स्थान से चुरा लिया था। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।
यह मामला दिघवारा थाना कांड संख्या 15/23 और 16/23 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी कृष्णा मोहन कुमार को धारा 379 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के ग्राम तेरसिया से चोरी गई ट्रक को बरामद किया गया। ट्रक के साथ ही ट्रक मालिक कृष्णा मोहन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष और अन्य कर्मी शामिल थे।