HomeRegionalBiharअवैध बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दोहरे हत्याकांड में...

अवैध बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दोहरे हत्याकांड में फरार लालबाबू राय को एसटीएफ और सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध बालू खनन को लेकर दो गिरोह के बीच हुए खूनी जंग में दो लोगों की हत्याकांड में फरार अपराधी को बिहार एसटीएफ और सारण के डोरीगंज थाना पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से जिन्दा कारतूसों का जखीरा प्रापत हुआ है।

छपरा 16 जून 2024। अवैध बालू खनन को लेकर दो गिरोह के बीच हुए खूनी जंग में दो लोगों की हत्याकांड में फरार अपराधी को बिहार एसटीएफ और सारण के डोरीगंज थाना पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से जिन्दा कारतूसों का जखीरा प्रापत हुआ है।

 

Byte: Raj Kishore Singh, ASP

बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र में 1 में को अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डू राय गिरोह और सत्येंद्र पांडे गिरोह के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हो गई थी इस हत्याकांड में वंचित और फरार चल रहे अभियुक्त लालबाबू यादव पिता स्वर्गीय गंगासागर राय ग्राम कुतुबपुर चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण को डोरीगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अवैध गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी राज किशोर सिंह एक प्रेस वार्ता में बताया कि सीमावर्ती कोईलवर थानाक्षेत्र में 1 मई को अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डू राय गिरोह और सत्येंद्र पांडे गिरोह के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हो गई थी इस हत्याकांड में वंचित और फरार चल रहे अभियुक्त लालबाबू यादव पिता स्वर्गीय गंगासागर राय ग्राम कुतुबपुर चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण को डोरीगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अवैध गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। लाल बाबू राय के पास से .315 बोर का 133 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या 12624 दर्ज किया गया है। सारन जिला में अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बिहार एसटीएफ और डोरीगंज थाना पुलिस की संयुक्त अभियान में कोईलबर थाना कांड संख्या 210 सन् 24 दिनांक 2.5.24 धारा 302/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट में यह कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी टीम में बिहार एसटीएफ और डोरीगंज थाना की पुलिस शामिल रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments