छपरा, 03 अगस्त 2025। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक (निर्वाचक सूची) नजमुल होदा ने सारण जिले के दौरे पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की समीक्षा की। उन्होंने पहले चरण के काम पर गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए इसे ‘कमाल का काम’ बताया। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वे यहां आकर बहुत खुश और प्रभावित हैं। उन्होंने सारण के उच्च अधिकारियों से लेकर जमीनी स्तर की टीमों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने दक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं: विशेष प्रेक्षक
श्री होदा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सामूहिक कोशिशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे। उन्होंने कहा कि फील्ड में चर्चाओं के बावजूद, टीम ने शानदार काम किया है और आयोग का भरोसा बढ़ाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले सभी कमियों को पारदर्शिता के साथ दूर किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान लोगों के नाम हटाने का नहीं, बल्कि जोड़ने का है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिछले एक महीने की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट रोल में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं, जिसमें पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2,73,232 गणना फॉर्म वापस नहीं मिले थे, जिनका सत्यापन बीएलओ और राजनीतिक दलों के सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या 3039 से बढ़कर 3510 हो गई है, और सभी नए बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के दस्तावेजीकरण में कोई परेशानी नहीं है और 95% से अधिक लोगों का सत्यापन 2003 की मतदाता सूची से हो चुका है।
दावा-आपत्ति को भी सफल बनाने का निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि दावा-आपत्ति कार्यक्रम को भी गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं, उनके लिए अगले सप्ताह प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर मान्य प्रमाण पत्र बनाने की योजना है। इस अभियान में राजनीतिक दलों, मुखिया, पीडीएस डीलरों, जीविका और अन्य हितधारकों का भी सहयोग लिया गया है।
प्रमंडलीय निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि एसआईआर के पहले चरण में कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है और उन्हें उम्मीद है कि अंतिम सूची त्रुटिरहित होगी।
समीक्षा बैठक में डीआईजी निलेश कुमार, एएसपी डॉ. कुमार आशीष, एसपी ग्रामीण संजय कुमार, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने किया। विशेष प्रेक्षक को अंगवस्त्र और गजग्राह का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।