HomeBiharChapraएसपी सारण ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले के पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित कर...

एसपी सारण ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले के पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य करने के लिए की 3 घोषणाएं

सारण एस०पी० डॉ० कुमार आशीष ने सारण जिला के पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन अहम सुविधाएं देने की घोषणाएं की हैं।

छपरा 15 अगस्त 2024। सारण एस०पी० डॉ० कुमार आशीष ने सारण जिला के पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन अहम सुविधाएं देने की घोषणाएं की हैं।

लोकसभा आमचुनाव 2024 में कार्यरत रहे जिले के सभी पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए 1-1 सुसेवांक से पुरस्कृत किया जाएगा। ये उन सब की सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा।

परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को एसपी सारण द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

सारण जिला पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को उनके जन्मदिन पर 2 दिनों का CL CPL अवकाश स्वीकृत किया जाएगा ताकि साल का ये महत्वपूर्ण दिन वो अपने परिवार और बच्चों के साथ मना सके। ये अवकाश उनके सरकारी सेवा पुस्तिका में दर्ज जन्म तिथि पर ही दिया जाएगा। साथ ही, विशेष/विधि व्यवस्था की स्थितियों में ये लागू नहीं होगा। इसके लिए उन्हें 07 दिन पहले आवेदन देना होगा।

उपरोक्त सभी प्रयास पुलिसकर्मियों के मनोबल को बनाये रखने तथा सरकारी ड्यूटी के साथ सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments