सारण 29 सितम्बर 2024। नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं। बिहार में 56 साल बाद भारी बाढ़ की तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट मोड पर है तथा प्रशासनिक अधिकारी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से माइकिंग कर सतर्क व सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह कर रहे है।
वहीं वाल्मीकि नगर बराज से गंडक नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से सारण जिले के निचले इलाकों में बसे पानापुर एवं तरैया प्रखंड में संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए रविवार को सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह सारण तटबंध एवं निचले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण तटबंध के निचले इलाके पानापुर के पृथ्वीपुर, बसहिया, सलेमपुर, सोनवर्षा, वृतभगवानपुर, रामपुररुद्र 161 के अलावे तरैया प्रखंड के सगुनी, राजवाड़ा, अरदेवा, जिमदाहा, हसनपुर बनिया समेत अन्य गांवों का दौरा किया एवं लोगो को धैर्य एवं संयम बरतने की अपील की।
उन्होंने लोगों से संभावित बाढ़ को देखते ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया और कहा कि किसी भी संभावित आपदा से निपटने में सारण विकास मंच से जुड़े जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में हमेशा साथ खड़े हैं। निरीक्षण के दौरान तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, अमरनाथ सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह बबलू, रामधार सिंह, कुन्दन सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, उदम गिरि, भोली पासवान, भीम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।