सारण 5 जुलाई 2024। सारण के तरैया प्रखण्ड के अरदेवा-जिमदहा गांव स्थित नारद बाबा के आश्रम पर 06 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ स्थल का शुक्रवार को मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम प्रेरणा सिंह ने यज्ञ मंडप, प्रवचन स्थल, एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया साथ ही यज्ञ स्थल पर पहुंचने वाले प्रवेश एवं निकासी द्वारा के मुख्य सड़कों का भी निरीक्षण कर यज्ञ समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं एसडीओ ने थानाध्यक्ष को यज्ञ स्थल पर एक अग्निशमन वाहन और एक एंबुलेंस तथा पुलिस पदाधिकारी एवं महिला व पुरुष बल की आवश्यकता अनुसार तैनाती करने का आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, रामचंद्र तिवारी, पंकज बाबा, प्रेम सिंह, रौशन सिंह, उपेंद्र सिंह, विकास सिंह, कपूर सिंह, अवधेश सिंह, मनीष सिंह, नीरज सिंह, आशीष कुमार छोटू, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।