HomeBREAKINGरामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामो जी राव का निधन

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामो जी राव का निधन

ईटीवी नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से उन्हें बीते पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शनिवार की सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया।। उनके निधन की खबर से मनोरंजन और मीडिया जगत में शोक की लहर फ़ैल गई। उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी में ले जाया जाएगा जहां उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन करेंगे।

रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें ईटीवी के साथ ही रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिन होटल्स और इनाडु तेलुगु अखबार की स्थापना की थी। उन्होंने देश में प्रादेशिक न्यूज़ चैनल की स्थापना शुरू की थी और हर राज्य के लिए एक न्यूज़ चैनल स्थापित किया। उनके पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत देश की तमाम हस्तियों ने दुःख जाहिर किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments