HomeRegionalDelhi NCRराहुल गांधी ने दिल्ली में की लोको पायलटों से मुलाकात, वे लोको...

राहुल गांधी ने दिल्ली में की लोको पायलटों से मुलाकात, वे लोको पायलट कहीं और से लाए गए थे, उत्तर रेलवे का बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन में लोको पायलटों से मिलने की खबर पर रेलवे ने प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि गांधी ने जिन क्रू सदस्यों से बात की वे दिल्ली लॉबी के नहीं थे। गांधी के नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विपक्ष के नेता ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की वे दिल्ली की लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आए। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरा मैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब सात-आठ क्रू थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे। चूंकि उनके पास सात-आठ कैमरा मैन हैं, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।’ सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, ‘लोको-पायलट हमारी लॉबी से नहीं थे। ऐसा लगता है कि उन्हें बाहर से लाया गया था,’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की। गांधी अचानक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने लगभग 50 लोको पायलट से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और लोको पायलटों से मिल कर उनसे ट्रेन परिचालन के संबंध में जानकारी जुटाई। उनके अनुसार इस मुलाकात के दौरान लोको पायलटों ने बताया कि उन्हें आराम  करने का पूरा समय नहीं मिलता। गांधी की लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments