HomeBiharChapraजेपीयू स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ,...

जेपीयू स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ, 8 अगस्त तक होगा नामांकन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ हो गया है। सूची का प्रकाशन विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर किया जा रहा है।

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ हो गया है। सूची का प्रकाशन विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर किया जा रहा है।

भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, उर्दू और गृह विज्ञान (गृह विज्ञान विषय में और सूची भी जाएगी) विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। शेष विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा।

मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी 5 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक आबंटित महाविद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं। नामांकन हेतु अभ्यर्थियों को पहली एवं दूसरी सूची के नामांकन की तरह ही फीस पूर्ववत विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित खाता में जमा करना होगा।

उल्लेखनीय है कि नामांकन से वंचित बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जा रहा था कि उन्हें रिक्त सीटों पर नामांकन का अवसर प्रदान किया जाय।

इसपर छात्रहित में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए  कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेयी ने तीसरी सूची जारी कर वंचित अभ्यर्थियों का नामांकन करने का निर्देश दिया।इसे लेकर नामांकन समिति द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद आज तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रभारी अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. उदयशंकर ओझा द्वारा विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्यों को पत्र भेजकर एतत्संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments