छपरा 05 अगस्त 2024। सारण समेत बिहार के सभी जिलों में आगामी 6 अगस्त से लेकर 20 सितम्बर तक जन सुराज की नई राजनैतिक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।जिसमें जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक की कमेटियां शामिल होंगी।सारण की नई राजनीतिक कमेटी इसी सप्ताह चयन के बाद बना ली जाएगी।
ये जानकारी जनसुराज के संस्थापक सदस्य *प्रमोद सिंह टुन्ना* ने देते हुए बताया कि संगठन जारी करने के लिए प्रत्येक जिले की संगठन घोषणा समिति बनाई गई है।यह समिति जिला ईकाई की घोषणा करेगी।
उन्होंने कहा कि जिले के घोषित पदाधिकारी घोषणा समिति के नेतृत्व में प्रत्येक अनुमंडल और प्रखंड में जाकर वहां का संगठन घोषित करेंगे। श्री टुन्ना ने बताया कि यह सभी घोषणा पार्टी के संस्थापक सदस्यों और मीडिया की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर किए जाएंगे।सभी कमेटियों की घोषणा किए जाने के बाद 02 अक्टूबर 2024 को जनसुराज पार्टी देश का सबसे त्वरित गति से बढ़ने वाला राजनीतिक पार्टी बन जाएगा।